DELHI: मौलाना साद के बेटे से 2 घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ, मिली 20 लोगों की जानकारी
नई दिल्ली: निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के बेटे से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है। समाचार एजेंसी ने क्राइम ब्रांच के सूत्रों के हवाले से बताया कि मौलाना साद के बेटे से मंगलवार को पूछताछ की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने साद के बेटे से उन 20 लोगों के बारे में जानकारी मांगी है दिल्ली में मरकज में शामिल हुए थे या निजामुद्दीन मरकज प्रबंधन टीम का हिस्सा हैं।
दरअसल, क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट में यह पता चला है कि 13-15 मार्च के बीच मरकज में देश-विदेश से करीब 16500 जमाती आए थे। मरकज के पास मिले मोबााइल कंपनियों के डंप डाटा व अन्य तरीके से जांच के बाद पुलिस ने यह अंदाजा लगाया है। जमात में देश के 17 राज्यों व कुछ केंद्र शासित प्रदेशों के लोग भी आए थे।
अभी हाल में ही साद के वकील ने दावा किया था कि मौलाना ने कोरोना का टेस्ट सरकारी व निजी लैब में करवाया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वकील ने कहा था कि पुलिस ने साद के बेटे से भी पूछताछ की है। पुलिस ने जितने भी नोटिस भेजे हैं सभी का जवाब साद की तरफ से दिया गया है।