नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से आ रही बड़ी खबर के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एयर क्वालिटी (Air Quality Index) अब भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. आज दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 355, मथुरा रोड के पास इलाकों में 340 और नोएडा में 392 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 दिन में पलूशन का मीटर ऐसा ही रहने वाला है। फिलहाल इसमें कोई कमी नहीं आएगी।
क्या कहते हैं प्रदूषण के आंकडें
दरअसल आज यानी शनिवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर पर कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसे में अगर दिल्ली के कुछ इलाकों की बात करें तो यहां एयर क्वालिटी और प्रदूषण खतरानक स्तर पर बना हुआ है। आज आनंद विहार में सुबह 6 बजे के अपडेट देखें तो, AQI 456 दर्ज किया गया। बाकी इलाकों की बात करें तो ITO में 392, लोधी रोड आईएमडी में 331 और जहांगीरपुरी में 430 AQI दर्ज किया गया। एनसीआर की बात करें तो नोएडा सेक्टर 116 में सुबह-सुबह AQI 375, नोएडा सेक्टर 62 में 402 दर्ज किया गया। गुरुग्राम की बात करें तो सेक्टर 51 में AQI 390 और टेरी ग्राम में 373 दर्ज किया गया।
मरीजों की संख्या में होगा इजाफा
इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने के चलते अब मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। वहीं इस ख़राब होती एयर क्वालिटी और बढ़ते प्रदूषण को लेकर डॉक्टर्स का कहना हैं कि प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत, खांसी, आंख और स्ट्रोक की बीमारी होने के चांसेस अब और भी ज्यादा हो गए हैं। इसके साथ ही जिन लोगों को कोरोना हो चुका है उन पर यह खराब प्रदूषण ज्यादा प्रभाव डाल सकता है। बच्चे और बुजुर्गों के लिए भी प्रदूषण का यह स्तर खतरनाक हो सकता है। खासतौर पर अस्थमा के मरीजों को तो इससे बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स कि सुनिए
ऐसे में तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि बदलते मौसम में प्रदूषण और ठंडक से बचने के लिए सुबह-शाम की सैर बंद कर देनी चाहिए, खासकर 65 साल से ज्यादा उम्र के वृद्ध लोगों को। इन्हें सुबह 9 बजे से पहले और शाम को 5 बजे के बाद घर से निकलने से बचना चाहिए। क्योंकि इस समय में हवा और ज्यादा प्रदूषित होती है।
कैसे रहेंगे अगले 3 दिन
इसके साथ ही देश कि राजधानी दिल्ली में अगले एक दो दिनों में हवाएं पराली का धुआं लेकर भी आ सकती है। इससे पीएम 2.5 के स्तर में और इजाफा होगा। वहीँ अगले तीन दिनों तक प्रदूषण बढ़ेगा लेकिन इसका स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार प्रदूषण का स्तर आज यानी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बेहद खराब ही रहेगा। इसके बाद अगले 6 दिनों तक यह खराब से बेहद खराब रह सकता है।