![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/05/4-75-1684126942-560717-khaskhabar.jpg)
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आग से प्रभावित घर में फंसी एक महिला और उसके बेटे की जान बचाने के लिए बहादुरी का परिचय दिया, लेकिन उसके पति की आग में झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में शनिवार रात करीब 11:17 बजे घटना की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी।
आग चौथी मंजिल के आवास में लगी थी और परिवार वहीं फंस गया था, लेकिन मकान मालिक प्रमोद कुमार की पत्नी मनप्रीत कौर और उसके डेढ़ साल के बेटे को एसआई मुकेश और हेड कांस्टेबल देशराज ने सूझबूझ से बचा लिया।
पुलिस ने कहा कि दुर्भाग्य से प्रमोद कुमार की आग में जलकर मौत हो गई। इस बीच दमकल की सात गाड़ियां और कैट्स एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि केवल ग्राउंड फ्लोर और चौथी मंजिल पर परिवारों का कब्जा है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के समय प्रमोद कुमार अपने फ्लैट पर मौजूद थे, जबकि उनकी पत्नी और उनका बच्चा उनके अनुरोध पर 15 मिनट पहले ही उसी मंजिल पर उनके घर के बगल में रहने वाली मदर-इन-लॉ के घर गए थे। पीसीआर कॉल एक पड़ोसी ने की थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना से बिल्डिंग में रहने वाले लोग सदमे में हैं और डरे हुए हैं।