दिल्ली पुलिस की लंबी ड्यूटी होगी कम, तीन शिफ्ट में लग सकती है ड्यूटी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की लंबी ड्यटी कम हो सकती है। जी हां पुलिसकर्मियों की अब तीन शिफ्टों में ड्यूटी लग सकती है। यह संकेत दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वर्चुअल बैठक के जरिये अपनी फोर्स से मुखातिब हुए और उन्हें पूरी तरह से मोटिवेट भी किया। उन्होंने कहा कि आने वाले हर चुनौतियों का डटकर सामना करने करें और फोर्स फ्रंट से लीड करे। वे फोर्स के साथ खड़े हैं।
पुलिसकर्मियों के लिए होगा ओपन हाउस
करीब एक घण्टे की तक चली इस वर्चुअल बैठक के दौरान कमिश्रर ने यह भी ऐलान किया कि हर शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के लिए ‘ओपन हाउस’ होगा, जिसमें दिल्ली पुलिस का किसी भी रैंक का कर्मी मेरे पास आकर अपनी बात रख सकता है। लेकिन अगर किसी पुलिस कर्मी को कोई बेहद जरूरत बात कननी है तो वह कभी भी मुझ से मिल सकता है। मैं हर वक्त आपके लिए उपस्थित रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आपके वेलफेयर के लिए काम करूंगा।
ट्रांसफर-पोस्टिंग मेरिट के हिसाब होगा
वहीं पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि फोर्स में ट्रांसफर-पोस्टिंग भी मेरिट के हिसाब से ही होगा। अगर किसी को ट्रांसफर- पोस्टिंग में दिक्कत है तो वह बता सकता है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस लाइन जहां पुलिसकर्मी रहते हैं और पुलिस थाने जहां पुलिसकर्मी काम करते हैं, उसमे भी बड़े पैमाने पर सुधार किया जाए। इससे रहने और काम करने का बेहतर माहौल होगा तो पुलिस फोर्स का काम भी और बेहतर होगा। उन्होंने थानों व बैरक को साफ सुथरा रखने और वहां सुविधा बढ़ाने पर भी जोर दिया।
स्वतंत्रता दिवस के लिए रहें तैयार
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 15 अगस्त और किसान आंदोलन का नाम लिए बिना यह कहा कि आने वाले कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। जैसे आपने पहले ड्यूटी की है ऐसे ही आने वाले प्रोग्राम में भी ड्यूटी करें। मैं हर वक्त आपके साथ खड़ा रहूंगा और कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ हर चुनौतियों को सामना करूंगा। कमिश्नर की इस वर्चुअल बैठक से दिल्ली पुलिस के सभी जिलों के 208 थानों के कर्मी जुड़े थे।
संगठित अपराध व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
राकेश अस्थाना ने वर्चुअल बैठक के दौरान यह भी साफ कर दिया कि जो भी अपराध करेगा या अपराध में लिप्त होगा, उसके खिलाफ केस दर्ज होगा। उसके रसूख और नाम व नम्बर के बारे में आपको सोचने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और न ही संगठित अपराध जैसे सट्टा व ड्रग्स जैसे अपराध बर्दाश्त होगा।