टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

दिल्ली: Odd Even Scheme की तर्ज पर खुलेंगी दुकानें, PM से की जाएगी मांग

नई दिल्ली: लॉकडाउन-3 के बाद बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों ने अपनी कवायद तेज कर दी है। वे कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ने के बीच दुकानों को खोलने की स्थिति में इससे बचने के उपाय भी सुझा रहे हैं। इसे लेकर केंद्र व राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे जा रहे हैं। इन प्रस्तावों में दुकानों को खोलने के लिए इवेन- ऑड की व्यवस्था को लागू करने का सुझाव भी है।

चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने प्रधानमंत्री व दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह व्यवस्था लागू करने की मांग की है। इसके पक्ष में कई अन्य कारोबारी संगठन भी हैं। सीटीआइ के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया कि लॉकडाउन-3 की अवधि खत्म होने के बाद बाजार खोलने को लेकर बाजार संगठन रणनीति बना रहे हैं। इसे लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा हो रही है।

ज्यादातर कारोबारी संगठनों की राय है कि बाजार को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोला जाए। मसलन एक दिन कुछ दुकानों तो अगले दिन कुछ दुकानों को खोलने की व्यवस्था हो। या सड़कों और गलियों को इस आधार पर चिह्नित किया जाएं। आखिरकार आर्थिक गतिविधि तेज करने के साथ व्यापारियों को खुद के साथ कर्मचारियों, मजदूरों और ग्राहकों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। सीटीआइ के महासचिव व आटोमोटिव पार्ट्स मचर्ेंट एसोसिएशन कश्मीरी गेट के अध्यक्ष विष्णु भार्गव ने कहा कि इस कड़ी में बाजारों को खोलने के लिए अलग-अलग समय भी निश्चित किया जा सकता है।

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पुरानी दिल्ली की थोक बाजारें संकरी गलियों में स्थित हैं। इसलिए शारीरिक दूरी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की व्यवस्था जरूरी है। इसके साथ ही दुकानों पर मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर के साथ बॉडी थर्मामीटर की व्यवस्था भी की जा सकती है। हालांकि, इस व्यवस्था में प्रशासन और पुलिस की भुमिका अहम होगी। इसके पहले भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बीयूवीएम) से जुड़े दिल्ली के बाजार संगठनों ने खुद से बाजार को सैनिटाइज कराने समेत कोरोना से बचाव के अन्य उपाय अपनाने की पेशकश भी की है।

Related Articles

Back to top button