टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

DELHI: ज्यादातर लोगों की मांग है, बसों-मेट्रो का हो संचालन- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: आगामी 15 मई से लॉकडाउन 4 की शुरुआत हो जाएगी। इस बीच  लॉकडाउन के चलते तकरीबन 2 महीने से अपने घरों में रह रहे 5 लाख से अधिक लोगों ने कहा है कि 18 मई से दिल्ली में बसों और मेट्रो का संचालन शुरू होना चाहिए। इस बाबत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister) का कहना है कि हमने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। दिल्ली के लोगों ने सुझाव देकर सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है सीमित क्षमता में बसों और मेट्रो की आवाजाही शुरू हो, साथ ही फीजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन हो। दिल्ली के लागों की यह भी मांग है कि 25 फीसद या 50 फीसद मॉल खोले जा सकते हैं, दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोली जा सकती हैं।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में रोजाना 10 लाख लोगों को मुफ्त में खाना खिलाया जा रहा है। अगर 20 लाख लोगों को भी खाना खिलाने की जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए भी तैयार हैं।

वहीं, दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बृहस्पतिवार को 472 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं, यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है। इस तरह से दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8,470 पहुंच गया है। हालांकि कोरोना को हराने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़कर तीन हजार के पार पहुंच गया है।

वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 106 से बढ़कर 115 हो गई है। हालांकि 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। कमेटी की जांच में सामने आए मामलों के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 187 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह से अब तक कुल 3,045 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। फिलहाल, 5310 मरीजों का इलाज चल रहा है। मई में यह पांचवां मौका है जब एक दिन में चार सौ से अधिक मामले बढ़े हैं। यानी पांच दिन में दो हजार मामले बढ़ चुके हैं। वहीं मई की शुरुआत के दो हफ्तों में करीब पांच हजार मामले बढ़ गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ताजा हालात की समीक्षा की है। 50 वर्ष से कम उम्र के लोग अधिक हो रहे संक्रमित राजधानी में कोरोना से सबसे अधिक 50 साल से कम उम्र वाले लोग पीडि़त हो रहे हैं, लेकिन मौत 60 साल से अधिक उम्र वालों की अधिक हो रही है। आंकड़ों के हिसाब से कुल संक्रमितों में 50 साल से कम उम्र वाले करीब 5921 लोग संक्रमित हुए। इनमें से 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 साल से अधिक उम्र वाले करीब 2,549 लोग इसकी चपेट में आए। इनमें से 94 लोग इस बीमारी से हार गए। 

Related Articles

Back to top button