दिल्ली

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में देर रात झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में देर राहत हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद ठंडी हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट आई है.

दिल्ली-एनसीआर में देर रात करीब एक बजे बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई, जोकि रुक-रुककर होती रही. सोमवार को दिन में बादल भी कई बार आए, लेकिन बारिश नहीं हुई थी. शाम होते-होते उमस भरी गर्मी शुरू हो चुकी थी. देर रात बादलों की गरज के साथ बारिश शुरू हुई और उमस भरी गर्मी से राहत मिली.मौसम विभाग ने पहले ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई थी और न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की जानकारी भी दी थी. दिल्ली के साथ लखनऊ में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी.

बीते दो दिनों से महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है. पुणे और मुंबई में हुई बारिश से लोगों के जीवन को परेशानी में डाल दिया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी हुई लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया था.

दिल्ली से पहले उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है. मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रही है और अगले 2-3 दिनों तक दक्षिण में बनी रहेगी. ट्रफ रेखा राजस्थान के जैसलमेर, उदयपुर, एमपी के इंदौर, महाराष्ट्र के अकोला, ओडिशा के जगदलपुर से होते हुए पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य और उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र से गुजर रही है.

POST A COMMENT (1)

Related Articles

Back to top button