ज्ञान भंडार

इस्जोक्स ने चेन्नई से छीनी जीत, दिल्ली 8-7 से विजयी

नई दिल्ली, 8 अगस्त। बर्नाडेटे इस्जोक्स ने अपना मैच जीत अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) के तीसरे सीजन में गुरुवार को त्यागराज स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई लायंस के मुंह से जीत छीन दबंग दिल्ली टेटे को 8-7 से जीत दिला दी। महिला एकल वर्ग के आखिरी मुकाबले से पहले चेन्नई 7-5 से आगे चल रही थी। दिल्ली को मुकाबला अपने नाम करने के लिए आखिरी मैच के तीनो गेम जीतने थे तो वहीं चेन्नई को सिर्फ एक गेम, लेकिन मधुरिका पाटकर चेन्नई के लिए एक भी गेम नहीं जीत पाई और इस्जोक्स ने उन्हें 3-0 से मात दे दिल्ली को एक अंक के अंतर से जीत दिला दी। इससे  पहले, महिला एकल वर्ग के पहले मैच में चेन्नई की पेट्रीसा सोल्जा ने दिल्ली की क्रित्विका रॉय को 3-0 से हरा दिया अपनी को शुरुआती बढ़त दिला दी।

सोल्जा ने पहले मिनट से ही अपना दबदबा कायम रखा और स्कोर 4-1 कर दिया। पहले गेम को सोल्जा आसानी से 11-6 से जीत ले गईं। दूसरे गेम में जरूर रॉय ने दो शुरुआती अंक ले सोल्जा को पीछे करने की कोशिश की लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी ने वापसी की और 3-2 की बढ़त ले ली। दूसरे गेम में हालांकि कड़ी टक्कर हुई। स्कोर 4-4, 6-6, 7-7, 8-8, 9-9 चल रहा था। यहां सोल्जा लगातार दो अंक ले  दूसरा गेम भी अपने नाम कर ले गईं। तीसरे गेम में सोल्जा को ज्यादा परेशानी नहीं आई। यह गेम वह 11-6 से जीतीं। दूसरा गेम पुरुष एकल वर्ग का था जिसमें चेन्नई के स्टार खिलाड़ी अचंता शरथ कमल के सामने दिल्ली के जी. साथियान थे। इस मैच में साथियान ने 2-1 से शरथ को हरा दिल्ली के खाते में दो अंक डाले। इस हार के बाद भी चेन्नई 4-2 से आगे थी।  साथियान ने पहले दो गेम 11-8, 11-8 से अपने नाम किए। शरथ ने आखिरी गेम 11-9 से जीत स्कोर बराबर होने से बचा लिया।

दिन का तीसरा गेम मिश्रित युगल का था। यहां चेन्नई से शरथ और सोल्जा की जोड़ी उतरी थी। वहीं दिल्ली ने जॉन पेरसन और नैना जयसवाल की जोड़ी को उतारा था। शरथ और सोल्जा ने यह मैच (3-3-0 (11-3, 11-5, 11-2) से अपने नाम कर चेन्नई को 7-2 से आगे कर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी। पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में जॉन के सामने चेन्नई के अर्निबान घोष थे। युवा घोष ने जॉन को अच्छी टक्कर दी लेकिन वह हार नहीं टाल सके। जॉन ने यह मैच 3-0 (11-5, 11-8, 11-8) से अपने नाम किया। इस जीत ने दिल्ली के खाते में तीन अंक डाले। चेन्नई अभी भी हालांकि 7-5 से आगे थी। आखिरी मैच में दिल्ली की उम्मीद इस्जोक्स पर थीं जिन पर वो खरी उतरीं और मधुरिका को एकतरफा मुकाबले में मात दे अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

Related Articles

Back to top button