दिल्ली
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में
नई दिल्ली । दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘बेहद खराब’ (वेरी पूअर) श्रेणी में रही और कुल मिलाकर एक्यूआई 303 दर्ज किया गया। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की सांद्रता क्रमश: 303 और 179 (मध्यम) दर्ज की गई है।
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा” माना जाता है; 51 और 100 “संतोषजनक”; 101 और 200 “मध्यम”; 201 और 300 “खराब”; 301 और 400 “बेहद खराब”; और 401 और 500 “गंभीर”। इस बीच, नोएडा और गुरुग्राम का एक्यूआई क्रमश: 329 और 306 दर्ज किया गया, दोनों “बेहद खराब” श्रेणी में है।