DELL ने पेश किया दुनिया का पहल 17 इंच ‘टू इन वन’ लैपटॉप
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी डेल ने कम्प्यूटैक्स 2016 ट्रेड शो में विश्व का पहला 17 इंच का टू इन वन लैपटॉप का नया इंस्पिरन सीरीज पेश किया है, इसमें इंस्पिरन17 7000 2-in-1 लैपटॉप को शामिल किया गया है। 2016 इंस्पिरन 2-in-1लैपटॉप की सीरीज में प्रीमियम 7000 सीरीज, मेनस्ट्रीम 5000 सीरीज और एक एंट्री लेवल 3000 सीरीज को शामिल किया गया है।
इंस्पिरन 13, 15 और 17 इंच 7000 टू इन वन डिवाइस का डिजाइन एल्यूमिनियम का है। इसमें 6th जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर का विकल्प है।
इस सीरीज में वाइड व्यूइंग एंगल फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ है, बैकलिट कीबोर्ड है और इंफ्रेर्रेड कैमरा है, जोकि विंडोज हैलो पर काम करता है। Inspiron 7000 2-in-1 लैपटॉप में यूएसबी टाइप सी एडॉप्टर है, जिसमें एचडीएमआई और वीजीए डिस्प्ले के लिए पोर्ट्स है। एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को सपोर्ट करने के लिए USB 3.0 पोर्ट है, प्रिंटर्स और स्कैनर्स हैं।