व्यापार

देश में खाद्य तेलों की डिमांड में तेजी से बढ़ी, 34 फीसदी उछला आयात खर्च

नई दिल्ली : हाल के महीनों में देश (country) में खाने के तेलों की मांग (demand for edible oils) में बड़ी तेजी दिखी है. इसके चलते आयात पर होने वाला खर्च (import cost) भी तेजी से बढ़ा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत (India) के खाद्य तेलों (edible oils) के आयात बिल में 34.18 परसेंट का उछाल (34.18% jump in the import bill) आया है। यह रिकॉर्ड इस साल अक्टूबर महीने के अंत तक का है. रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य तेलों के आयात बिल का खर्च 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह तेल आयात की मात्रा में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है जो 6.85 फीसद बढ़त के साथ 140.3 लाख टन पर पहुंच गई है।

भारत दुनिया के सबसे बड़ा खाद्य तेल खरीदार है जिसने 2020-21 (नवंबर-अक्टूबर) के दौरान 131.3 लाख टन खाद्य तेलों का आयात किया. पिछले साल हुई इस खरीदारी पर भारत ने 1.17 लाख करोड़ रुपये खर्च किए. लेकिन इस साल अक्टूबर तक यह खर्च बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस बात की जानकारी सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने दी है। इस जानकारी में बताई गई है कि खाद्य तेलों का आयात इस वित्त वर्ष की शुरुआती दो तिमाही में लगातार बढ़ी है, जबकि तीसरी तिमाही में इसमें गिरावट दर्ज की गई है।

वित्त वर्ष की चौथी तिमाही आते खाद्य तेलों के आयात में बढ़ोतरी देखी गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इंडोनेशिया ने अपने पाम ऑयल के निर्यात पर से पाबंदी हटा ली। इस पाबंदी के हटते ही पूरी दुनिया के बाजारों में खाद्य तेलों के दाम नरम पड़ गए. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई गिरावट का फायदा भारत के कारोबारियों ने उठाया और बड़े पैमाने पर खाद्य तेलों का आयात किया। एसईए ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पाम तेल के दाम गिरने से भारत का पाम ऑयल नहीं बिक पाया, या उसके खरीदार कम मिले।

मार्च-अप्रैल में पाम तेल की सप्लाई कम रही जिससे इसके भाव में तेजी देखी गई. फिर बाद में मई-जून महीने में भी यही हालत रही क्योंकि इंडोनेशिया ने अपने पाम तेल के निर्यात पर पाबंदी लगा दी. इससे भारत की पाम ऑयल खरीदारी रुक गई और उसे पाटने के लिए बाकी तेलों का आयात बढ़ा दिया गया. इसका नतीजा हुआ कि भारत में पाम ऑयल का आयात 2021-22 में घटकर 79.15 लाख टन पर आ गया. इससे पिछले साल में यह आयात 83.21 लाख टन पर रहा था. दूसरी ओर, इस साल दूसरे खाद्य तेलों (सॉफ्ट ऑयल) का आयात बढ़कर 61.15 लाख टन पर पहुंच गया जो पिछले साल 48.12 लाख टन था.

एसईए ने यह भी बताया है कि किन तेलों के आयात में सबसे अधिक तेजी आई है. आरबीडी पामोलीन तेल के आयात में लगभग दोगुने की वृद्धि आई है. इस तेल का आयात 2021-22 में 18.41 लाख टन पर पहुंच गया है जबकि पिछले साल इसकी मात्रा 6.86 लाख टन रही थी. जबकि, कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का आयात 74.91 लाख टन के मुकाबले 20 प्रतिशत घटकर 59.94 लाख टन रह गया. कच्चे पाम कर्नेल तेल (सीपीकेओ) का आयात इसी अवधि में 1,43,000 टन से घटकर 80,000 टन रह गया. सॉफ्ट ऑयल में सोयाबीन तेल का आयात सबसे तेजी से बढ़ा है और इसकी मात्रा 41.71 लाख टन पर पहुंच गई है. पिछले साल इसका आयात 28.66 लाख टन था. सूरजमुखी तेल की सप्लाई कम होने से सोयाबीन तेल के आयात में बढ़ोतरी देखी गई।

Related Articles

Back to top button