कन्नौज मामले में सांसद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
लखनऊ: कन्नौज के सांसद सुव्रत पाठक द्वारा तहसीलदार सदर, कनौज अरविन्द कुमार को फोन पर धमकी देने और घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में धारा 147, 452, 332ध्353, 504, 506, 269ध्270, 188 आईपीसी तथा 3(1)(डी) एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मैंने इस संबंध में एसपी कन्नौज अमरेन्द्र प्रताप सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि अब तक पीडि़त तहसीलदार के बयान तक नहीं लिए गए हैं।
विवेचक सीओ श्रीकांत प्रजापति ने फोन पर बात तक करने से इंकार कर दिया। इतनी गंभीर घटना के 3 दिन बाद पीडि़त के बयान तक नहीं लिया जाना अत्यंत बुरी स्थिति को दर्शाता है। इससे लगता है कि अफसर मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रहे हैं। अत: मैंने डीजीपी को तत्काल पीडि़त के बयान दर्ज करवाते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार करवाए जाने की मांग की है। यदि शीघ्र सांसद सहित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मैं इसके लिए धरने पर बैठूंगी तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही भी करुँगी।