उत्तराखंडराज्य

अमरपुर-कम्यार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग

गोपेश्वर : चमोली के सल्ला-रैतोली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अमरपुर-कम्यार सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग उठाई है। मंगलवार ग्रामीणों ने मामले में प्रभारी जिलाधिकारी वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि चार वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां प्रथम चरण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। ऐसे में यहां सड़क के साथ ही पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने मामले में शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन शुरु करने की बात कही है।

बता दें कि वर्ष 2016 में बंड क्षेत्र के दूरस्थ गांव नरगोली और कम्यार को यातयात से जोड़ने के लिये शासन की ओर से 5 किमी अमरपुर-कम्यार सड़क की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसके बाद वर्तमान तक यहां 5 किमी सड़क का हिल कटिंग कार्य कर लोनिवि की ओर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ऐसे में सड़क पर जल निकासी की व्यवस्था न होने और डामरीकरण न होने से सड़क पर एक किमी तक ही आवाजाही हो पा रही है।

वहीं सड़क से आये मलबे से पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गये है, जिससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में कई बार लोनिवि के अधिकारियों से वार्ता के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में अब ग्रामीण लोनिवि के खिलाफ आंदोलन शुरु करने की योजना तैयार कर रहे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमन देवी, पीताम्बरी देवी, प्रदीप सिंह, अनूप सिंह, विक्रम सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुनील सिंह, भगत बिष्ट, अंकित नेगी और प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button