उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाए जाने की उठाई मांग

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाए जाने की उठाई मांग

लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जेएन तिवारी ने उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव को लिखे पत्र में मंगलवार को कोविड-19 की जांच एवं उपचार में लगे हुए संविदा लैब टेक्नीशियन एवं नर्सेज का मानदेय संशोधित किए जाने की मांग की।

पत्र में कहा कि कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संविदा लैब टेक्नीशियन एवं नर्सेज के कोविद 19 के नियंत्रण में योगदान एवं उनके कार्य उत्तरदायित्व को देखते हुए अनुरोध है कि कृपया संविदा लैब टेक्नीशियन को रुपया 30,000 प्रतिमाह एवं संविदा पर कार्यरत स्टाफ नर्स को ते45000प्रति माह का मानदेय निर्धारित करने की कृपा करें।

यह भी पढ़े: एमिटी विश्वविद्यालय के नए सत्र की ऑनलाइन शुरुआत

यह भी देखने में आ रहा है कि विभिन्न विभिन्न संस्थानों में कार्यरत संविदा लैब टेक्नीशियन, नर्स को अलग-अलग मानदेय दिया जा रहा है। शासन द्वारा संविदा पर मानदेय निर्धारित कर दिए जाने से सभी विभागों में कार्यरत संविदा लैब टेक्नीशियन नर्सेज के मानदेय में एकरूपता भी आ जाएगी।

यह भी सूच्य है कि 2013 के बाद संविदा कर्मचारियों के वेतन संशोधित नहीं किए गए हैं ,जबकि सातवें वेतन आयोग के आधार पर प्रदेश में कार्यरत सभी वर्गों के नियमित कर्मचारियों को संशोधित वेतन मैट्रिक्स के अनुसार वेतन एवं भत्ते प्राप्त हो रहे हैं। कृपया इस संदर्भ में विचार कर उचित निर्णय लेने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा।

Related Articles

Back to top button