डीमैट-ट्रेडिंग खाते में नॉमिनी दर्ज कराने को मोहलत मिली और सितंबर तक ले सकेंगे कोरोना कवच
नई दिल्ली: आपके लिए राहत व फायदे की दो खबरें हैं। शेयर बाजार नियामक सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग खाते वाले ग्राहकों को नॉमिनी दर्ज कराने के लिए एक साल की छूट दे दी है। पहले यह अवधि 31 मार्च 2022 कर थी। वहीं, इरडा ने कोरोना से जुड़ी विशेष कोरोना कवच और कोरोना रक्षक बीमा पॉलिसी की समय-सीमा को छह महीने आगे बढ़ा दिया है। अब इसमें संशोधन कर इसे 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है। सेबी ने इस बाबत सर्कुलर जारी किया है। ऑनलाइन भी नामांकन करने की सुविधा उपलब्ध है। नॉमिनेशन ट्रेडिंग और डीमैट दोनों खातों पर लागू होगा। आप चाहें तो किसी को नॉमिनी बनाने के बाद उसमें परिवर्तन भी कर सकते हैं।
बीमा नियामक इरडा ने कोरोना से जुड़ी विशेष कोरोना कवच और कोरोना रक्षक बीमा पॉलिसी की समय-सीमा को छह महीने आगे बढ़ा दिया है। ग्राहक अब 30 सितंबर 2022 तक इस पॉलिसी को खरीद सकेंगे। पहले यह पॉलिसी 31 मार्च, 2022 तक ही लागू होनी थी। यह फैसला जारी करते हुए इरडा ने 28 मार्च के अपने सर्कुलर में बताया कि कोविड-19 के दौरान काफी कम प्रीमियम में महामारी से जुड़े खर्चों को कवर करने वाली कोरोना कवच पॉलिसी को काफी जोरदार रिस्पॉन्स मिला है जिसे देखते हुए नियामक ने इस पॉलिसी की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है।
क्या है कोरोना कवच पॉलिसी में खास
कोरोना कवच पॉलिसी को कोविड-19 से जुड़े, हॉस्पिटल के खर्चों को कवर करने के लिए बनाया गया है। पॉलिसी की अवधि साढ़े 3 माह, साढ़े 6 माह और साढ़े 9 माह तक है। इस पॉलिसी में कोविड होने की स्थिति में आपके इलाज में होने वाले मेडिकल खर्चों का पूरा कवर मिलता है। इस पॉलिसी में 500 रुपए से 6 हजार रुपए के प्रीमियम पर न्यूनतम 50 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
अप्रैल से बदल जाएंगे आपके Income Tax से जुड़े यह सात नियम
पॉलिसी लेने की तारीख से, 15 दिन बाद इफेक्ट में मानी जाएगी। इस पॉलिसी में आईसीयू का चार्ज, और डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस, अस्पताल में बेड का चार्ज, ब्लड टेस्ट, PPE किट, ऑक्सीजन का खर्च, चेकअप और डाइग्नोसिस के खर्च भी शामिल हैं।