ज्ञान भंडार

DEMO के दौरान ही फेल हुआ iPhone X का फेस आईडी फीचर

iPhone की 10वीं सालगिरह पर Apple ने iPhone X लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में काफी कुछ नया है जिसे लेकर ऐपल के फैंस काफी उत्साहित हैं. इसमें जिस फीचर को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता है वो है फेस आईडी फीचर, जिसके जरिए यह आपके चेहरे की पहचान करने के बाद अनलॉक होगा, लेकिन डेमो के दैरान ही ये फीचर फेल हो गया. जानें- इस फीचर से जुड़ी खास बातें.

iPhone X को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. खबरों की मानें तो आईफोन के लिए फेस आईडी फीचर को तैयार करने में 6 साल का वक्त लगा. इतना ही नहीं इस खास फीचर को दुनिया के 15 हजार इंजीनियरों ने मिलकर तैयार किया है.

इस फीचर को लेकर जैसी उम्मीद की गई थी वो लॉन्चिंग के समय पूरी नहीं हुई. दरअसल आईफोन के लाइव डेमो के दौरान फेस आईडी फीचर फेल हो गया. ऐपल के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट Phil Schiller जब फेस आईडी फीचर का लाइव डेमो दे रहे थे उस समय यह फीचर फेल हो गया. उन्होंने आईफोन को अनलॉक करने की काफी कोशिश की लेकिन जब वो अनलॉक नहीं हुआ तो उन्होंने ऑडियंस को कहा ‘एक बार फिर कोशिश करते हैं’.

बड़ा खुलासा: बलात्कारी बाबा की मुंह बोली बेटी निकली सीबीआई एजेंट !

इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. कुछ का कहना है कि यह फीचर पहले ही काम नहीं कर रहा है तो कुछ का कहना है कि इस आईफोन की कीमत 999 डॉलर है?

बता दें इस फीचर के बारे में जा रहा है कि यह ए11 न्यूट्रल बायोनिक इंजन द्वारा चलेगा. ऐपल का कहना है कि यह फेस आईडी फीचर तब भी काम करेगा जब आप चश्मा लगाते हैं, अपनी दाढी़ बढ़ाते हैं या फिर अपना हेयरस्टाइल बदलते हैं. इतना ही नहीं कंपनी का इस फीचर को इस तरह बनाया गया है कि तस्वीर के जरिए फोन को अनलॉक नहीं किया जा सकेंगा. 

ऐपल का कहना है कि इसे किसी अन्य शख्स द्वारा अनलॉक किए जाने के चांस 50 हजार में से किसी 1 के ही हैं.

फोटोग्राफी की बात करें तो iPhone X में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों लेंस 12 मेगापिक्स के हैं और इनमे ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है. दोनों लेंस पिछले जेनेरेशन से तेज हैं. मुख्य कैमरा का अपर्चर f/1.8 है जबकि टेलीफोटो लेंस का अपर्चर f/2.4 है. दोनों कैमरों के बीच में डुअल टोन एलईडी दिया गया है. वीडियोग्राफी के लिए इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है.

अगर iPhone X के डिजाइन की बात करें तो फ्रंट और बैक में ग्लास डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसके किनारे सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील के बने हैं. यह फोन वॉटर रेजिस्टेंट है और दो कलर वैरिएंट स्पेस ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध होगा. साथ ही इसमे पिक्सल डेंसिटी पिछले किसी भी आईफोन से ज्यादा है इतना ही नहीं कंपनी ने पहली बार इसमें ओलेड डिस्प्ले लगाया है. इसकी 5.8 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 2436X1125 है.
iPhone X के साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है जिसे कंपनी ने AirPower का नाम दिया है. हालांकि यह AirPower चार्जिंग पैड अगले साल से ही मिलना शुरू होगा.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. भारत में iPhone X  3 नवंबर को लॉन्च होगा और यहां इसकी शुरुआती कीमत 89,000 रुपये होगी.

 
 

Related Articles

Back to top button