राजस्थानराज्य

लोकतंत्र सेनानी राजेन्द्र प्रसाद कोठारी का सम्मान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्मानित

डूंगरपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर मीसा बंदी लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में डूंगरपुर और बांसवाड़ा के संयोजक लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र प्रसाद कोठारी को शॉल ओढ़ाकर और ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम आपातकाल की 50वीं वर्षगाठ के अवसरपर आयोजित किया गया था, जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति और लोकतंत्र सेनानी शामिल हुए। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि संवेदनशील राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बंद की गई राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि-2008 को बहाल कर दिया है। लोकतंत्र सेनानियों को अब 20 हजार रुपये मासिक पेंशन और 4 हजार रुपये की मासिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सहृदयता और संवेदनशीलता से यह समारोह यादगार बन गया। श्री शर्मा ने जब देखा कि प्रत्येक लोकतंत्र सेनानी अपना सम्मान उनके ही हाथों से करवाना चाहते हैं, तो उन्होंने सहृदयता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सभी को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया। करीब 5 घण्टे तक लगातार मंच पर खड़े रहकर उन्होंने सभी सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान कई भावुक क्षण भी आए, जब मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग लोकतंत्र सेनानियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया तथा व्हील चेयर पर आए लोकतंत्र सेनानियों को मंच से उतरकर सम्मानित किया। शर्मा की इस संवेदनशीलता को देखकर समारोह में आए सभी लोकतंत्र सेनानी गदगद हो उठे।

Related Articles

Back to top button