राजस्थानराज्य

राजस्थान में बेटे की चाहत में 7 बेटियों का पिता बना दानव!

श्रीगंगानगर : समाज में आज भी बेटा-बेटियों में कितना भेदभाव होता है यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसा ही मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर में देखने को मिला जहा एक पत्नी ने बेटे को जन्म नहीं दिया तो पति ने उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। महिला इससे पहले सात बच्चियों को जन्म दे चुकी है, जबकि उनका दो बार गर्भपात भी हो चुका है. पीड़ित महिला ने आरोपी पति और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ जिले की एक रानी नाम की महिला की शादी श्रीगंगानगर के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद जब महिला गर्भवती हो गई तो पति और ससुराल वाले उस पर बेटे को जन्म देने का दबाव बनाने लगे, हालांकि, पहली संतान एक बेटी थी. लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों ने महिला को बहुत प्रताड़ित किया. वहीं, दूसरी बार भी महिला ने बेटी को ही जन्म दिया. इससे नाराज होकर ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित कर मायके भेज दिया था।

महिला ने पति और उसके परिवार के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पति उसे घर ले जाने को तैयार हो गया। वहीं, तीसरी बार भी महिला को बेटी ही हुई। जिसके बाद ससुराल बाले काफी गुस्सा हो गए और महिला को पीटने लगे. तीन बच्चे होने के बावजूद उस पर बेटा पैदा करने का दबाव कम नहीं हो रहा था. इसके बाद महिला ने चौथी बार फिर बेटी को जन्म दिया। चौथी बटी को ससुराल वाले किसी व्यक्ति को गोद दे दिया। जब महिला को पांचवी बेटी हुई तो उसके ससुराल वालों ने बच्चियों का देखभाल करना छोड़ दिया।

महिला ने बताया कि जब उसकी डिलीवरी हुई थी, उसके एक सप्ताह बाद ही उसका पति उसको खेत में ले जाता था और मजदूरी कराता था. जिसके कारण उसके सेहत पर बुरा असर पड़ता था. वहीं, महिला की मौत जैसी स्थिति हो गई थी। महिला का पति इतना मरता था कि महिला का दो बार गर्भपात भी हो गया था।

महिला छठी बार गर्भवती हो गई जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा था कि अगर वह दोबारा गर्भवती हुईं तो उनकी मौत हो सकती है. इसके बावजूद बेटे की चाहत में पति और ससुराल वालों ने डॉक्टर की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। फिर उस पर बेटे को जन्म देने का दबाव बनाया गया।

वहीं सातवीं बार बड़ी मुश्किल से डिलीवरी हुई. लेकिन फिर भी उनके यहां एक बेटी का जन्म हुआ। कुछ समय बाद उनकी सातवीं पुत्री बीमार पड़ गई. इससे परेशान होकर महिला उसके लिए दवा लेने गई. इस पर उसके पति और ससुराल वालों ने कहा कि वह इस बेटी को मरने क्यों नहीं देती। इसके बाद उसके पति और ससुराल वालों ने नया घर बनाने के बहाने उसके पास रखी नकदी और आभूषण ले लिए।

इससे परेशान होकर महिला ने अपने पति का घर छोड़ दिया और अपनी सात बेटियों के साथ गांव में पड़ोसी के घर में रहने लगी. एक दिन पति ने उसे बाहर बुलाया और जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया। इस दौरान उनके ससुर ने उस पर पंखा भी गिरा दिया. जब महिला ने चिल्लाया तो आसपास के लोग आवाज सुनकर वहां पहुंच गए। उन्होंने महिला को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद रानी ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी।

Related Articles

Back to top button