अन्तर्राष्ट्रीय

नीदरलैंड में इजराइली फुटबॉल फैंस के साथ हिंसा के बाद प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध, 62 लोग गिरफ्तार

एम्सटर्डम: नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में गुरुवार को इजरायल फुटबॉल समर्थकों पर हुए हमलों के बाद तीन दिनों के लिए प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, इजराइल ने प्रशंसकों को घर ले जाने के लिए नीदरलैंड में विमान भेजे। मेयर फेमके हल्सेमा ने बताया कि मकाबी तेल अवीव के प्रशंसकों पर शहर में हमला किया गया है। फिलहाल अस्पताल में करीब 5 लोगों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुलिस ने 62 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एम्सटर्डम में फुटबॉल मैच के बाद यहूदी विरोधी दंगाइयों ने इजरायल के समर्थकों पर हमला किया जिसमें कई लोग घायल हुए। एम्सटर्डम पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हिंसा की अलग-अलग घटनाओं की जा शुरू हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने हिंसा में घायल हुए लोगों और हिरासत में लिए व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

नीदरलैंड और इजरायल की प्रतिक्रिया
नीदरलैंड और इजरायल देशों के नेताओं ने हमले की निंदा की और इसे यहूदी विरोधी घोषित किया। इजरायल ने कहा कि वह प्रशंसकों को देश में वापस लाने के लिए विमान भेज रहा है। शहर में कई जगहों पर समर्थकों पर हुए हमले को लेकर पुलिस को कई बार कार्रवाई करनी पड़ी। इसी बीच घायल समर्थकों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की निंदा करते हुए कहा गया कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी इजरायली समर्थकों पर हमला हुआ जो कि अस्वीकार्य है। इजराइल ने नीदरलैंड सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने कहा कि उन्होंने हिंसा की खबरें देखी हैं और इजराइलियों पर यहूदी विरोधी हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। उन्होंने बताया कि नेतन्याहू से बात की और उन्होंने अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

क्या है पूरा मामला
सोमवार यानी 04 नवंबर को स्पेन के अखबार ने खबर दी कि फिलिस्तीन समर्थक एक इजराइली टीम और उनके फैन को निशाना बनाते हुए स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन का प्लान बना रही है। जानकारी के मुताबिक एम्स्टर्डम में फिलिस्तीन समर्थक फुटबॉल स्टेडियम के पास रैली करना चाहते थे। लेकिन मेयर फेमके हाल्सेमा ने प्रदर्शनकारियों और इजरायली फुटबॉल क्लब के फैंस के बीच झड़प की आशंका के चलते रैली पर रोक लगा दी।

Related Articles

Back to top button