यूपी में मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही सपा विधायकों का धरना प्रदर्शन शुरू
लखनऊ (एजेंसी): उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र गुरूवार को सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। सत्र से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
हाथों में सरकार विरोधी नारों वाले बैनर और पोस्टर लिए ये विधायक कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों पर योगी सरकार के खिलाफ लगातार नारा भी लगा रहे हैं। सुबह करीब पौने दस बजे शुरु हुआ धरना प्रदर्शन समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।
ये भी पढ़े: आज़मगढ़ सर्किट हाउस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता नज़रबंद
17वीं विधानसभा का द्वितीय सत्र यानि मानसून सत्र 20 से 24 अगस्त तक चलेगा। आज पहले दिन विधायकों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी। सत्र के दूसरे दिन यानि 21 अगस्त को विधायी कार्य होंगे। 22 व 23 अगस्त को शनिवार और रविवार के चलते बैठक नहीं होगी। वहीं 24 अगस्त को विधायी कार्य के बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कल 19 अगस्त को कार्यमंत्रणा समिति और सर्वदलीय बैठकें आयोजित होंगी।