डेंगू का कहर जारी, तेजी से बढ़ रहे मरीज, अबतक 261 लोगों की मौत
ढाका : बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी है। डेंगू के कारण मरने वालों की दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। राजधानी ढाका सहित सभी इलाकों के अस्पताल डेंगू और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों से भरे हुए हैं। बांग्लादेश में अबतक डेंगू के 54,416 मामले आ चुके हैं।
बांग्लदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10 मौते हुईं हैं। देश में अबतक डेंगू से मरने वालों की संख्या 261 पहुंच गई है। बांग्लादेशी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में करीब वायरल बुखार के 2584 मरीज दर्ज किए गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। 2584 मरीजों में से 1131 मरीज ढाका के अस्पताल में भर्ती हैं वहीं अन्य मरीजों का दूसरे शहरों में इलाज जारी है। बांग्लादेश में इस दौरान 9264 डेंगू के एक्टिव केस हैं। इनमें से 4869 डेंगू मरीजों का इलाज ढाका में हो रहा है। जबकि, बाकी मरीज देश के अलग-अलग इलाकों में भर्ती है। अबतक डेंगू के कुल 54,416 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 44,891 लोग इससे उबर चुके हैं।
डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को पांच निर्देश जारी किए, जिसका उद्देश्य था जागरूकता पैदा करना और डेंगू की रोकथाम। अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी से इन निर्देशों को लागू करने का आग्रह किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जागरूकता पैदा करने और डेंगू की रोकथाम के लिए बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के निर्देशों को अवामी लीग, मोहिला अवामी लीग, कृषक लीग, जुबो लीग, अवामी एंजीबी परिषद, तांती लीग, जुबो मोहिला लीग, मत्स्यजीबी लीग, छात्र लीग, स्वाधीनता चिकित्सक परिषद, जातीय श्रमिक लीग और मोहिला श्रमिक लीग तक पहुंचा दिए गए हैं।
यह है पीएम के पांचों निर्देश
– मच्छरदानी का उपयोग करना।
– अपने आसपास पानी जमा न होने देना।
– आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा एवं मच्छरों से मुक्त रखा जाये।
– शहरों, कस्बों, गांवों, मोहल्लों और बाजारों में जनता को जागरूक करने के प्रयास करना।
– सभी क्षेत्रों में मच्छर उन्मूलन अभियान चलाना।
एक नजर आंकड़ों पर
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने रविवार को बताया था कि जुलाई में डेंगू मरीजों की संख्या जून की तुलना में सात गुना अधिक हैं। जून में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 5,075 थी। वहीं, 30 जुलाई तक डेंगू रोगियों की कुल संख्या 38,429 तक पहुंच गई। कुल मरीजों में से 64 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं हैं। वहीं, ढाका में संक्रमित होने वाले बच्चों की संख्या अधिक है।