उत्तर प्रदेशराज्य

फिरोजाबाद में डेंगू-बुखार का कहर, 105 नए मरीज हुए भर्ती, ग्राम पंचायत अधिकारी सस्पेंड

फिरोजाबाद, 06 सितंबर: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में डेंगू और वायरल बुखार के 105 मरीज और भर्ती हुए। हालांकि, राहत की बात है कि मौतों का आंकड़ा नहीं बढ़ा। डेंगू और वायरल बुखार से जिले में मृतकों की संख्या 51 है। इस बीच ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें, फिरोजाबाद पिछले दो हफ्तों से डेंगू और घातक वायरल बुखार के प्रकोप से जूझ रहा है, जिसमें अधिकांश पीड़ित बच्चे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आसपास के जिले मथुरा, आगरा और मैनपुरी में कुछ मामले मिले हैं।

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि रविवार को 105 नए मरीज डेंगू और वायरल बुखार के भर्ती हुए हैं, जबकि 60 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल, अस्पताल के अलग अलग वॉर्ड में कुल 447 मरीज भर्ती हैं। मृतकों की संख्या 51 है। मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटे में किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई है। इस बीच लापरवाही को लेकर मतसेना गांव के पंचायत विकास अधिकारी दीपक यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। नोडल अधिकारी सुधीर कुमार बोबडे ने भी सुदामा नगर और ऐलन नगर जैसे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना और उनसे डेंगू और वायरल बुखार के मामले में स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से अधिक पानी जमा करने से बचने की अपील की।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। शिवपाल ने कहा कि अस्पताल में रोज डेंगू और वायरल बुखार के 200 से अधिक मरीज आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बेड्स की कमी है और दी जाने वाली दवा अच्छी गुणवत्ता की नहीं है।

Related Articles

Back to top button