उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में डेंगू का कहर, अलीगढ़ में पहली मौत, हाथरस, मथुरा, कासगंज-मैनपुरी में भी मौतें

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में डेंगू का प्रकोप छाया हुआ है। हालात संभल नहीं रहे हैं। पिछले 24 घंटे में छह जिलों में 16 लोगों की मृत्यु हो गई। अब तक बचे रहे अलीगढ़ में भी गुरुवार को एक रोगी की मौत हो गई। फीरोजाबाद में सात और लोगों की मौत हुई है। कासगंज व मैनपुरी में तीन-तीन लोगों की जान चली गई। फीरोजाबाद में करीब एक महीने से डेंगू का कहर जारी है। केंद्रीय विशेषज्ञों की टीम यहां डेरा डाले है।

शासन से उच्चाधिकारी निरंतर दौरे कर हालात पर नजर रख रहे हैं। दूसरे मेडिकल कालेजों से विशेषज्ञ भेजे गए हैं। फिर भी हालात बेकाबू हैं। बुधवार को बालिका सहित सात रोगियों ने दम तोड़ दिया। जिले में बुखार से मरने वालों की संख्या 94 हो गई है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम मथुरा जिले का दौरा कर बुधवार को लौट गई। रजिस्ट्रार अनु चौधरी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम डेंगू के प्रकोप का स्वतः संज्ञान लेकर मंगलवार को आई थी। अनु चौधरी ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगी।

वहीं, लखनऊ के राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डा. शंभू भी लौट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने भी डेंगू के प्रकोप की पुष्टि की है। ब्रज में मरने वालों की संख्या 161 हो गई है।

Related Articles

Back to top button