उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू का कहर, तेज बुखार से 12 लोगों की गई जान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप से 12 लोगों की जान चली गई । इससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा और नाराजगी साफ देखी जा सकती है । मरने वाले 12 लोगों में ज्यादातर नाबालिग हैं जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में एक दर्जन से अधिक मौतें हुई हैं । वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जांच करने के बाद कहा है कि वायरल बुखार और डेंगू के कारण केवल आठ मौतें हुईं।
लेकिन सरकार की आकड़ों के उल्ट जमीनी हकीकत कुछ और ही पाई गई । इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के नगला अमन और कपावली गांव में पिछले तीन दिनों में 24 लोगों की मौत हो गई है । ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोगों की मौत हो रही है । उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क होता तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी ।
शनिवार को हुई 12 मौतों में सबसे कम उम्र की मौत 4 साल और सबसे बड़ी 17 साल की थी लेकिन इस मामले में भी फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने दावा किया कि केवल आठ मौतें हुई हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इनकी मौत वायरल बुखार से हुई या डेंगू से । मृतकों के परिजनों ने सदर विधायक मनीष असिजा से अपना दर्द बयां किया है ।
हिंदुस्तानी बिरादरी के उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि ब्रज के स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान केवल कोविड -19 पर है जबकि अधिकारियों को हर बीमारी पर नजर रखनी चाहिए । जब तेज बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी तो इन बीमारियों पर भी ध्यान देना चाहिए था ।
शर्मा ने कहा कि ‘अगर स्वास्थ्य विभाग सतर्क होता, तो कई मौतों से बचा जा सकता था । आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज जैसे जिले ब्रज क्षेत्र में आते हैं । स्वास्थ्य विभाग को इन सभी जिलों में सतर्क रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि बुखार से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए हिंदुस्तानी बिरादरी के स्वयंसेवकों को लगाया गया है ।