राज्यस्पोर्ट्स

मैदान पर गिरे डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन

स्पोर्ट्स डेस्क : शनिवार को फिनलैंड और डेनमार्क के दौरान एक घटना हुई. दरअसल, डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन अचानक मैदान पर अचेत होकर गिर गये.

पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले एरिक्सन मैदान पर अचेत होकर गिर गए. उन्हें गिरते देख दोनों टीमों के प्लेयर्स और फील्ड रेफरी एंथनी टेलर ने मैच को रोका.

इसके बाद मेडिकल सहायता में उन्हें मैदान पर ही सीपीआर मिला और उपचार भी हुआ. इस दौरान प्लेयर गोपनीयता देने के लिए उन्हें घेरकर खड़े हुए थे और स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. यूईएफए ने ट्वीट में लिखा कि एरिक्सन को होस्पिटल में एडमिट किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है.

मैच को तत्काल निलंबित किया गया लेकिन बाद में शुरू भी हुआ. वैसे जब एरिक्सन मैदान पर गिरे तो प्लेयर और दर्शक सब हैरान रह गये. पूरा स्टेडियम शांत हो गया था. कुछ फैन्स की आंखों में आंसू थे, वही डेनमार्क टीम के प्लेयर रोने लगे.

फिलहाल सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी सलामती की दुआ मांग रहे. इसके बाद मैच को रोका गया था और कुछ ही देर बाद चिकित्सा आपात स्थिति की वजह से मैच को निलंबित किया गया. इस मैच के लिए कोरोना काल में पहली बार 15000 दर्शकों को एंट्री की मंजूरी मिली है.

Related Articles

Back to top button