उत्तर प्रदेशलखनऊ

डिप्टी CM ने अपने नाम के आगे लगाया ‘सर्वेंट ब्रजेश पाठक’, बोले- ‘जनता का नौकर होना मेरे लिए गर्व की बात’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ बुलाने का मामला अब बढ़ता जा रहा है। अब डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया है। उन्होंने खुद को ‘सर्वेंट ब्रजेश पाठक’ लिख लिया है। ब्रजेश पाठक का कहना है की जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है।

बता दें कि ब्रजेश पाठक ने बुधवार को अखिलेश यादव की एक तस्वीर पर तंज करते हुए कहा था कि वह कूदने में इतने अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लेना चाहिए। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी सीएम की बातों का जवाब नहीं देते। दरअसल, जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने के लिए अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के अन्य नेता जेपीएनआईसी पहुंचे थे। लेकिन जेपीएनआईसी के मेन गेट पर ताला जड़ा हुआ था. ताला बंद होने के कारण अखिलेश यादव जेपीएनआईसी का गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए थे। इसी पर डिप्टी सीएम ने तंज कसा था।

अखिलेश के तंज पर ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर पलटवार करते हुए अपने नाम के आगे ‘सर्वेंट ब्रजेश पाठक’ लगा लिया है। उन्होंने तंज भरे लहजे में उनका न केवल आभार जताया है बल्कि यह भी कहा कि ‘मैं जनता की सेवा करता हूं जबकि अखिलेश यादव जी तो राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं।” इससे पहले एक वीडियो के जरिए डिप्टी सीएम ने कहा कि ”मैं अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा है। यह सही है कि मैं जनता के सेवक के रूप में और नौकर के रूप में काम करता हूं। जबकि अखिलेश जी राजघरानों से आते हैं। राजा की तरह व्यवहार करते हैं। उनके पिता कई बार सीएम रहे हैं. वह खुद सीएम रहे हैं। मैं अखिलेश जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम माना है. बहुत-बहुत आभार।”

Related Articles

Back to top button