दिल्लीराज्य

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोगों को दी होली की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने होली की बधाई दी है। गुरुवार को ट्वीट कर सिसोदिया ने कहा कि सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि होली सभी के जीवन में खुशियां और सुख समृद्धि लेकर आये यही कामना करता हूं। उन्होंने आह्वान किया कि आओ मिलकर अपने अंदर नकारात्मक विचारों का दहन करें और जीवन के नए रंगों के साथ सकारात्मक विचारों का संचरण करें।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के लिए यह होली खास है। पंजाब में पार्टी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनायी है। बुधवार को भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ली और सरदार भगत सिंह के सपनों को पूरा करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button