अपराधराजस्थानराज्य

CRIME : उप रजिस्ट्रार साढे नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम बीकानेर ने कार्रवाई करते हुए सहकारिता विभाग बीकानेर के कनिष्ठ कार्यालय सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार को नौ हजार पांच रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित के अन्य दस्तावेज सहित बैंक खातों को खंगाला जा रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री ने बताया कि सहकारिता विभाग बीकानेर के कनिष्ठ कार्यालय सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार विजयपाल सिंह को मंगलवार सुबह कार्रवाई करते हुए नौ हजार पांच रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकडा है।

यह भी पढ़े: पीएमसी बैंकः खाताधारकों को नहीं मिली 5 लाख रुपये निकालने की अनुमति 

रिश्वत की यह राशि स्कूल प्रबंध समिति और स्कूल विकास प्रबंध समिति रजिस्ट्रेशन कार्य में मदद करने की एवज में मांगी जा रही थी। इस संबंध में पीडित की ओर से ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि नोखा तहसील बीकानेर के 19 सरकारी स्कूलों का मनकी उडान फाउण्डेशन रावतसर के मार्फत करवाए जा रहे स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) और स्कूल विकास प्र्रबंध समिति (एसडीएमसी) रजिस्ट्रेशन कार्य में मदद करने की एवज में प्रति स्कूल पांच सौ रुपये के हिसाब से आरोपित उप रजिस्ट्रार विजयपाल सिंह नौ हजार पांच रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

इस पर शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप का आयोजन किया गया । जहा आरोपित विजयपाल को मंगलवार सुबह कार्यालय सहाकर भवन बीकानेर के मुख्य गेट के बाहर रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button