स्पोर्ट्स
डेजर्ट स्टॉर्म : अभिषेक, एड्रियन ने मजबूत की बढ़त


उन्होंने एपीआरसी चैम्पियन और जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे टीम महिंद्रा के गौरव गिल को भी पीछे छोड़ दिया. गौरव ने दिन की शुरुआत दूसरे स्थान के साथ की थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन में गिरावट के कारण तीसरे दिन का अंत आठवें स्थान से साथ कर पाए. गौरव के लिए आज का दिन खराब रहा. उन्होंने सुबह के चरण में 04:09:26 घंटे का समय निकाला. मौजूदा विजेता मिश्रा ने अपनी शानदार क्लास का प्रदर्शन जारी रखा और 02:49:49 घंटे का समय निकाला. उनकी टीम स्पार्की के कप्तान एवीएस गिल भी शानदार फॉर्म में रहे और एक स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे स्थान पर आ गए. मोटो कटेगरी में टीवीएस रेसिंग के एड्रियन मेटगे और होंडा मोटरस्पोर्ट्स के सीएस संतोष के बीच श्रेष्ठता की जंग जारी रही. एड्रियन लीड बनाए रखे हुए थे और संतोष बड़ी तेजी से उनके पीछे लगे हुए थे.
फ्रांस के मेटगे 02.46.40 समय के साथ एसएस-6 पार करने में सफल रहे लेकिन इसके बावजूद वह पहला स्थान पाने में सफल रहे और संतोष सुबह का सबसे अच्छा समय (02.44.30) निकालते हुए दूसरे स्थान पर रहे. टीवीएस टीम के ही अब्दुल वाहिद तनवीर ने 02.45.56 समये के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. ऐसे में जबकि तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंचता दिख रहा था, 8 और बाइकर्स और चार और चालक (एक्सट्रीम कटेगरी) में रेस छोड़ने पर मजबूर हुए.