उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी गांव को नहीं काराया गया सैनिटाइज

रामसनेहीघाट-बाराबंकी (भावना शुक्ला): कोरोना जैसी महामारी से बचाव के मामले में भी प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

गुरुवार की देर रात नारायणपुर गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन करा दिया, लेकिन ग्रामीणों को इस वायरस से बचाने के लिए गांव को सेनीटाइज कराने में पूरी तरह लापरवाही बरतते हुए केवल एक मरीज के घर के आस-पास ही छिड़काव करके खानापूर्ति कर दी गई। जबकि दूसरे छोर पर रहने वाले एक दूसरे मरीज के घर या मोहल्ले तक सैनिटाइज करने वाले कर्मचारी नहीं पहुंचे, जिससे वह क्षेत्र पूरी तरह से सेनीटाइज होने से अछूता रह गया।

इस बात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को कुछ लोगों ने एसडीएम से इसकी शिकायत करके गांव को सेनीटाइज कराए जाने की मांग की है। एसडीएम ने शीघ्र ही पूरे गांव को सेनीटाइज कराने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button