राज्यस्पोर्ट्स

चोटिल होने के बावजूद लियोनल मेस्सी ने जारी रखा खेल

स्पोर्ट्स डेस्क : कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में कोलंबिया के खिलाफ अर्जेंटीना से लियोनल मेस्सी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वो चोटिल होने के बावजूद मैदान पर डटे रहे और टीम की जीत के बाद ही मैदान से वापसी की. मैच के दौरान मेस्सी के टखने में चोट आई थी, फिर भी उन्होंने ड्रेसिंग कराई और खेलना जारी रहा.

हालांकि एक टाइम उनके टखने में लगी चोट से निकल रहा खून ड्रेसिंग के ऊपर से भी दिखाई देने लगा था लेकिन फिर भी वो अंत तक डटे रहे. अर्जेंटीना की तरफ से रोड्रिगो डि पॉल गोल दागने में विफल रहे लेकिन मेस्सी, लिएंड्रो पारेडेज और लॉटेरो मार्टिनेज ने गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

कोपा अमेरिका 2021 का फाइनल शनिवार को अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच होगा. ये मैच रियो डि जिनेरियो के ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अर्जेंटीना ने दूसरे सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में कोलंबिया को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. मंगलवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ, जिसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकाला गया.

ये भी पढ़े : कोपा अमेरिका : फाइनल में अर्जेंटीना और ब्राज़ील होंगे आमने-सामने

Related Articles

Back to top button