नई दिल्ली, ब्यूरो रिपोर्ट दस्तक टाइम्स: कोविड-19 दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों को पूरी तरीके से प्रभावित किया। लेकिन इसके बावजूद भारत जैसे कृषि प्रधान देश ने अपनी मजबूत आर्थिक नीतियों के आधार पर कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लगातार प्रयास किए। हाल ही में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि ‘वाणिज्य विभाग द्वारा भारत को दुनिया के लिए खाद्य टोकरी में बदलने के लिए उठाए गए कई कदमों के माध्यम से कृषि निर्यात के 50 अरब अमरीकी डालर के उच्चतम अंक तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल की गई है।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।
