अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

सख्ती के बावजूद नशे के कारोबारी अपना रहे नए तरीके


सिरौली, गौसपुर: तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत को लॉक डाउन के दौरान अपराधी चरितार्थ कर रहे हैं पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद नशे के कारोबारी नए-नए तरीके अपनाकर कारोबार में लगे हुए हैं। सोमवार को तड़के बदोसराय पुलिस ने ऐसे ही एक नशे के कारोबारी को एंबुलेंस से पोस्ते का छिलका ले जाते समय गिरफ्तार किया है बदोसराय थाने की सीमा पर बसे रामनगर थाने के मुंशी पुरवा गांव से पोस्ते का छिलका लादकर लखनऊ जा रही प्रतिबंधित काली फिल्म चढ़ाए एंबुलेंस को थानाध्यक्ष बदोसरांय सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मरकामऊ पुलिस बैरियर पर रोककर पूछ ताछ शुरू की इतने में ही ड्राइवर की बगल की सीट पर बैठा ब्यक्ति कूद कर अंधेरे में भाग खड़ा हुआ।पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ कर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें बोरियों में भरा पोस्ते का छिलका बरामद हुआ।

पुलिस ने एम्बुलेंस सहित चालक को थाने पर ले आयी पूछ ताछ के दौरान ग्राम उमरहा थाना सदरपुर जिला सीतापुर निवासी चालक प्रेम पुत्र लक्ष्मन प्रसाद जो एम्बुलेंस का मालिक भी है ने बताया कि उसको ओमकार पुत्र रामलखन निवासी ग्राम मुंशीपुरवा थाना रामनगर ने फोन कर मरीज को लखनऊ ले जाने के लिये बुलाया था।यहां पंहुचने पर दस हजार रूपया भाडा देने की बात कहकर यह बोरिंया लाद ली जिसे लेकर वह लखनऊ जा रहे थे।गाड़ी मे बरामद पोस्ते के छिलके का वजन 39 किलो है।

बदोसरांय पुलिस ने चालक प्रेम व फरार ओमकार के विरूद्व एन डी पी एस की धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया है।इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि वह उपनिरीक्षक जवाहर द्विवेदी रोहित शुक्ला राजबहादुर सिंह एंव हमारी सिपाहिंयो विनय सिंह व अनिल कुमार आदि के साथ सुबह करीब साढ़े चार बजे मरकामऊ पुलिस बैरियर पर रूटीन जांच मे थे तभी सन्दिग्ध एम्बुलेंस जिसका किसी अस्पताल मे रजिस्ट्रेशन नही पाया गया है आती हुयी दिखायी दी जिसे रोक कर तलाशी ली गयी जिसमें पोस्ता का छिलका बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button