टिहरी : आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत 06 जून, 2022 से 12 जून, 2022 तक आईकोनिक (ग्राहको तक पंहुच कार्यक्रम) सप्ताह का आयोजन देशभर में मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज भारतीय स्टेट बैंक (अग्रणी बैंक) एंव ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) नई टिहरी द्वारा राज्य सरकार के जिला सहकारी बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ इण्डिया एंव रेखिय विभाग, जिला उद्योग विभाग, राष्ट्रीय शहरी विकास विभाग के सौजन्य से अपने-अपने ग्राहको एंव स्वंय सहायता समूहों को भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एंव वित्तीय कारोबार की जानकारियां एवं धोखा धड़ी से बचाव के उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस आशय की जानकारी देते हुए लीड़ बैंक अधिकारी कपिल मारवा ने बताया कि इसके अर्न्तगत प्रधान मंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति वीमा योजना, प्रधानंमत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं की जानकारी दी गई। भारतीय स्टेट बैंक/जिला सहकारी बैंक/उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक/केनरा बैंक/बैंक आफ इण्डिया द्वारा अपने ग्राहको को विभिन्न ऋण योजनाओं के अर्न्तगत स्वीकृत ऋणों लगभग 50 लाख के चैक एंव स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में बी०एस० चौहान निदेशक आरसेटी नई टिहरी, शाखा के मुख्य प्रबन्धक पी०एस० सजवाण, केनरा बैंक से प्रदीप सिंह रावत, यू०जी०बी० से दिशा राजपूत, जिला उद्योग केन्द्र से गम्भीर सिंह गुसांई, बैंक ऑफ इण्डिया से श्री प्रदीप रौतेला नगर पालिका से अरविन्द जोशी एंव एफ०एल०सी० वी० के गौड़ श्री संजीव नेगी उपस्थित थे।