स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपीयन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में कोरोना के घटते केस की वजह से इस टूर्नामेंट में पहली बार सीमित संख्या में दर्शकों को आने की परमीशन मिली. यहाँ पहले दिन के खेल के बाद थॉमस डेटरे चार अंडर 68 के स्कोर के साथ तालिका में टॉप पर है.
बेल्जियम के डेटरे ने पहले दौर के बाद स्वीडन के एलेक्जेंडर ब्योर्क, इंग्लैंड के एशले चेस्टर्स, स्कॉटलैंड के डेविड लॉ और चीन के वू आशुन पर एक शॉट की बढ़त हासिल की.
टूर्नामेंट गुरूवार से होना था लेकिन ये दो दिनों के लिए टाल दिया गया और मैच 72 की जगह 54 होल का कर दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि ब्रिटेन से आए प्लेयर्स को जर्मनी की परिस्थितियों और कोरोना की वजह से लागू प्रतिबंधों से सामंजस्य बैठने का अवसर मिल सके.