स्पोर्ट्स

देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा फर्स्ट क्लास का पहला शतक, चेतेश्वर पुजारा ने किया निराश

नई दिल्ली: आईपीएल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने वाले बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्क्ल अब रणजी ट्रॉफी में परफॉर्म कर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। कर्नाटक की टीम से खेलते हुए पडिक्कल ने गुरुवार को पुडुच्चेरी के खिलाफ अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक ठोका। दिन के अंत तक पडिक्कल 161 रन पर नाबाद रहे। वहीं अन्य मैच में सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फिर निराश किया है, गोवा के खिलाफ जारी मुकाबले में वह मात्र 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बात कर्नाटक की बल्लेबाजी की करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 293 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पडिक्कल के साथ कप्तान मनीष पांडे 21 रन बनाकर नाबाद है। पुडुच्चेरी के खिलाफटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19वें ओवर तक सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (11) और करुण नायर (6) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 85 रनों की शानदार पारी खेलकर देवदत्त पडिक्कल का साथ दिया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान पडिक्कल ने 165 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। वहीं बात चेतेश्वर पुजारा की टीम सौराष्ट्र की करें तो दिन के अंत तक उन्होंने गोवा के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए हैं। उनकी टीम के लिए चिराग जानी ने शानदार शतक जड़ते हुए 140 रनों की पारी खेली। पुजारा 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर प्रभुदेसाई की गेंद पर LBW आउट हुए।

Related Articles

Back to top button