फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

हर नागरिक के विकास में ही देश का विकास समाहित : शाह

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर नागरिक के विकास में ही देश का विकास समाहित है और सरकार सभी वर्गों के सशक्तिकरण के प्रति वचनबद्ध है। श्री शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से मध्य प्रदेश के रेहड़ी पटरी वालों के साथ ‘स्वनिधि संवाद’ कार्यक्रम के बाद यह बात कही। श्री शाह ने अपने टि्वट संदेश में कहा, “भारत का विकास उसके हर नागरिक के विकास में समाहित है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं।

स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने के लिए ‘पीएम स्वनिधि’ योजना मोदी जी की दूरदर्शी सोच और गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है।” एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा, “ पीएम स्वनिधि कोरोना के समय करोड़ों गरीबों की सहायता कर उन्हें आजीविका से पुन: जोड़ने का काम कर रही है। यह छोटे व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने व नये भारत की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है। इस कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ।”

Related Articles

Back to top button