उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में विकास की संभावनाएं, कौशल विकास पर कार्य कर रही सरकार: जयंत चौधरी

लखनऊ: केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने देश में युवाओं को सशक्त बनाने और उत्तर प्रदेश में विकास की संभावनाओं पर बृहस्पतिवार को केंद्र की पहल और दृष्टिकोण पर जोर दिया। चौधरी ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के लखनऊ कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला लखनऊ दौरा था। राजग से पहले वह विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ जुड़े थे।

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में विकास की संभावनाएं, जिन पर हम मिलकर काम कर सकते हैं, उन पर मेरा पूरा ध्यान है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप जो भी प्रतिक्रिया देंगे, उस पर अमल किया जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने मुझे शिक्षा विभाग और कौशल विकास की जिम्मेदारी सौंपी है और आपने देखा होगा कि वित्त मंत्री के बजट प्रस्तुतीकरण में देश के युवाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता कैसे जाहिर हुई।

उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी के लिए युवाओं को तैयार करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार की पहल पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,”सरकार ने युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिनमें अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप और आईटीआई का विस्तार शामिल है। 1,000 आईटीआई की कार्यक्षमता सुनिश्चित करना इसी प्रयास का हिस्सा है।

चौधरी ने कहा, “वित्त मंत्री ने खुद बजट में 20 लाख लोगों के कौशल विकास के लक्ष्य का उल्लेख किया है और उत्तर प्रदेश को महत्वपूर्ण लाभ दिया है। इन पहलों का विस्तृत उल्लेख होगा।” उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के कार्यकर्ताओं से बुनियादी संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर समझ और सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे हमारे बुनियादी संगठन पर ध्यान दें, आपसी समझ की दिशा में काम करें और जमीनी और कार्यकर्ता स्तर पर हमारे प्रयासों को मजबूत करें।

Related Articles

Back to top button