छत्तीसगढ़: नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ विकास पहली प्राथमिकता- के विजय कुमार
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारियों की गुरुवार को एक बैठक हुई। इस मौके पर आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ विकास पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान में बस्तर पुलिस के काम की और आत्मसमर्पण नीति की भी तारीफ की है। साथ ही सीआरपीएफ के आला अफसरों के अलावा सभी जिला पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैं।
के विजय कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की जानकारी ली और पूरी सुरक्षा के साथ विकास कार्यों को पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़े: सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने के लिए देश प्रतिबद्ध: PM मोदी
एसपी के अलावा सुकमा और बीजापुर के कलेक्टर से भी उनकी मुलाकात हुई और उन्हें भी सुरक्षाबल के साये में बस्तर के विकास के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही है, वहीं उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के बीच अच्छा तालमेल है। दोनों ही मिलकर नक्सल उन्मूलन अभियान को अंजाम दे रहे हैं।
के विजय कुमार ने बस्तर में चल रहे लोन वर्राटू और बदलेम एडक़ा जैसे सरेंडर अभियान की भी तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सरेंडर पॉलिसी लगभग एक जैसी हैं।
अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने जगदलपुर पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में करीब एक घंटे तक पुलिस के तमाम बड़े आला अधिकारियों के साथ बातचीत की। बैठक में मुख्य रूप से सीआरपीएफ के डीजीपी, एडीजी, नक्सल ऑपरेशन के एडीजी और सीआरपीएफआईजी, डीआईजी, बस्तर आईजी सहित बस्तर संभाग के पांच जिलों के एसपी और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।