छत्तीसगढ़राज्य

मंत्री डहरिया की अनुशंसा पर 23.50 लाख के विकास कार्य स्वीकृत

रायपुर : रायपुर जिले के आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरीय प्रशासन तथा विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर विधायक निधि से अंतर्गत सामुदायिक भवन, रंगमंच और सीसी रोड़ निर्माण हेतु 23 लाख पचास हजार रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वीकृत कार्यों में ग्राम संकरी में मेन रोड़ से बाजार चौक दुर्गा मंच तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 06 लाख रुपए, ग्राम कुरूद (कुटेला) में यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपए, ग्राम लखौली में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रुपए और ग्राम बोरिद में चंद्रिका चंद्राकर के घर से दिनेश घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 03 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। ग्राम सेमरिया (नरदहा) में राधाकृष्ण मंदिर के पास यादव पारा में रंगमंच निर्माण हेतु 02 लाख रुपए और ग्राम करमंदी में गुरुघासीदास जैतखाम के पास रंगमंच निर्माण हेतु एक लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। ग्राम खमतराई में दुर्गा उत्सव समिति के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु एक लाख रुपए की विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों एवं नागरिकों में खुशी है। उन्होंने मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button