टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

डेवोन- मिचेल ने दिलाई न्यूज़ीलैंड को जीत, बांग्लादेश 164 रन से हारा

स्पोर्ट्स डेस्क : डेवोन कॉनवे (126 रन, 110 गेंद, 17 चौके) और डेरिल मिचेल (नाबाद 100 रन, 92 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) के शतक के सहारे न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 164 रनों से मात देकर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल की पारियों से न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 318 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश टीम 42.4 ओवर में 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.

न्यूज़ीलैंड से जेम्स नीशम को 5 और मैट हेनरी को चार विकेट की सफलता मिली. कॉनवे मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बने. लक्ष्य को हासिल करने के लिये उतरी बांग्लादेश की शुरुआत ख़राब रही और बांग्लादेश टीम के 5 विकेट केवल 77 रन पर चले गये थे.

महमूदुल्लाह ने 76 रन बनाए लेकिन केवल दो अन्य बल्लेबाज ही डबल फिगर में पहुंच पाये. इसमें लिटन दास और मिशफिकुर रहीम ने 21-21 रन बनाये. कप्तान तमीम इकबाल और सौम्य सरकार 1-1 रन बनाकर आउट हो गये.

मोहम्मद मिथुन ने 6 रन बनाये. मेहंदी हसन मिराज रन नहीं बना सके. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिये उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी. टीम के तीन विकेट 57 रन पर चले गये थे. हेनरी निकोलस 18, मार्टिन गुप्टिल 26 और रॉस टेलर 7 रन बनाकर आउट हुए.

टॉम लाथम भी 18 रन ही बना पाये. यहां से केवल तीसरा वनडे खेल रहे कॉनवे और मिचेल ने पांचवें विकेट की साझेदारी से 159 रन जोड़कर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. कॉनवे ने 110 गेंदों का सामना किया और 17 चौके मारे. मिचेल ने 92 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के मारे.

इसमें वनडे सीरीज पूरी तरह से एकतरफा रही. पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरे वनडे में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल हुई. तीसरे वनडे में भी न्यूज़ीलैंड टीम ने 164 रनों के बड़े अंतर से बांग्लादेश को मात दी. न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 का आगाज 28 मार्च से होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button