देवी जागरण में मां के भजनों पर झूमे भक्त

पटेल समाज की तरफ से अमित कोचिंग सेंटर पर आयोजन
होलापुर (वाराणसी) : शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही चहुंओर भक्तिमय माहौल है। मंदिरों और घरों में माता के जयकारों और भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। इसी क्रम में होलापुर-छतरीपुर में पटेल समाज की तरफ से अमित कोचिंग सेंटर पर नवरात्र के प्रथम दिवस सोमवार को माता जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक रोहनिया सुनील पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने इस भव्य आयोजन पर हर्ष जताया और क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

विधायक रोहनिया सुनील पटेल भी पहुंचे, दिया सहयोग का भरोसा
इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक विक्की तिवारी ‘छोटा पागल’ तथा मनीष लाल यादव ने माता के सुंदर भजनों से समां बांध दिया। इसके अलावा भजन गायिका सोना मिश्रा ने माता के दरबार में एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा और भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजन में मुख्य रूप से अरुण सिंह मोनू, अमित पटेल, (अमित कोचिंग सेंटर), प्रकाश पटेल (प्रकाश पैथॉलॉजी), डॉ.राजेश पटेल (विजय डेंटल क्लीनिक), पूर्व प्रधान संजय पटेल, पूर्व प्रधान राजरूप, सुरेन्द्र पटेल, पुजारी मूरत बाबा, आयुष वर्मा, सत्यम सिंह, सचिन पटेल आदि का सहयोग रहा।