उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर DGP ने जारी किए दिशा निर्देश, पुलिस को सख्त हिदायत छोटी से छोटी घटनाओं पर भी दें रिस्पांस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में DGP मुकुल गोयल (dgp mukul goyal) ने जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के त्योहार को लेकर खास दिशा निर्देश जारी किए हैं. DGP ने त्यौहार के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के मुताबिक संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की तैनाती करने के साथ ही प्रभावी गश्त की भी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा है कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिए गए निर्देशों का पालन कराएं. पुलिस द्वारा वाहनों पर लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए.

निर्देश में साफ लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश शासन की ओर से कोविड-19 (Covid 19) को देखते हुए जो SOP और गाइडलाइन जारी की गई है. उसी के मुताबिक त्योहार और पर्व का आयोजन किया जाएगा. इसी के ही साथ कहा गया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर विधिक कार्रवाई करते हुए तत्काल खंडन किया जाए.

छोटी से छोटी घटनाओं पर भी तुरंत करे कार्रवाई
सांप्रदायिक तौर से संवेदनशील इलाकों में शरारती तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए छोटी सी छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तुरंत रिस्पांस के निर्देश दिए हैं. संवेदनशील इलाकों में सतर्क दृष्टि रखने के साथ एंटी सबोटाज चेक, एक्सेस कंट्रोल और क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. आपको बताते चलें कि सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार है. जन्माष्टमी के दौरान मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्म, उनकी लीलाओं की झांकी सजाई जाती है. कई जगह मेले भी लगाए जाते हैं, यही कारण है कि आमतौर पर जन्माष्टमी के दौरान मंदिरों और उसके आसपास भीड़भाड़ बनी रहती है.

मथुरा जाकर मनाएंगे सीएम योगी जन्माष्टमी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्री कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचकर जन्माष्टमी मनाएंगे. मुख्यमंत्री योगी, कृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर कन्हैया लाल के दर्शन और पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार वो सोमवार को दोपहर 3:20 बजे मथुरा पहुंचेंगे.

Related Articles

Back to top button