दंतेवाड़ा : डीजीपी अशोक जुनेजा पिछले 2 दिनों से बस्तर प्रवास पर हैं। बुधवार को उन्होंने सुकमा में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी, वहीं आज दंतेवाड़ा में गुरुवार को वे दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है। इस बैठक में जो भी निर्णय लिया गया और रणनीतियां बनी है यह पूरी तरह से गोपनीय है। इससे पहले डीजीपी अशोक जुनेजा ने अरनपुर हमले में हुए नुकसान के बाद सबसे पहले दंतेवाड़ा पंहुचकर पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया है।
गौरतलब है कि पिछले 4 वर्षों से दंतेवाड़ा जिला शांत था, यहां नक्सलियों के कमजोर पड?े की बात कही जा रही थी। लेकिन इस जिले में नक्सलियों ने अरनपुर विस्फोट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस भी नक्सलियों की बदली हुई रणनीति को समझने और आगे नक्सलियों से एक कदम आगे बढ़कर नक्सलियों के सफाये के लिए कारगर रणनीति के साथ आगे बढ?े की कवायद के रूप में डीजीपी के बस्तर प्रवास को देखा जा रहा है। साथ ही नक्सलियों के द्वारा इन दिनों चलाये जा रहे टीसीओसी को देखते हुए बैठक में नक्सलियों पर पलटवार की रणनीति पर विचार होना लाजमी है।