उत्तराखंड

डिजिटलीकरण की राह पर तेज़ कदम बढ़ाती धामी सरकार

देहरादून: उत्तराखंड में मोबाइल एप ‘यूनिवर्सिटी कनेक्ट उत्तराखंड’ का लोकार्पण राज्य में डिजिटलीकरण की दिशा में तेज होती सोच को दर्शाता है। देवभूमि उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मोबाइल एप यूनिवर्सिटी कनेक्ट उत्तराखंड का लोकार्पण किया है। इस एप के माध्यम से समस्त राज्य विश्वविद्यालय एक प्लेटफार्म पर राजभवन के साथ जुड़ गए हैं।

सभी विश्वविद्यालय अपनी उपलब्धियां, बेस्ट प्रैक्टिसेज, स्टार्ट अप और शोध को राजभवन के साथ आनलाइन संवाद के माध्यम से साझा कर सकेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह पहल डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहे धामी सरकार के कदमों को दर्शाता है। अन्य विश्वविद्यालयों को भी इससे सीख लेने की आवश्यकता है।

प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओंकार सिंह ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के समस्त पाठ्यक्रमों के संचालन और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली से डिजिटलीकरण की प्रगति का प्रस्तुतीकरण दिया।

उन्होंने जनवरी-फरवरी की परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों के डिजिटलीकरण, उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटलीकरण व आनस्क्रीन मूल्यांकन से परीक्षा प्रणाली में आ रही पारदर्शिता व जवाबदेही के संबंध में भी प्रस्तुतीकरण किया। राज्यपाल ने कुलपति व उनकी टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button