उत्तराखंडटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से रविवार को भेंट कर सूबे में जल विद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण के साथ-साथ हवाई सेवा सुगम बनाने को लेकर चर्चा की।

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भेंट कर राज्य में लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अनुदान दिये जाने के बाबत नई नीति शीघ्र निर्धारित करने का अनुरोध किया है। धामी ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत कई लघु जल विद्युत परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जबकि कुछ नई परियोजनाओं को प्रारम्भ किया जाना है। इन परियोजनाओं के टैरिफ को कम किये जाने के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पथ प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिये कुल 19,665 सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय-सीमा में स्ट्रीट लाइटों के साथ-साथ अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित करें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने किशाऊ परियोजना को लेकर भी चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से किशाऊ बहुउद्देशीय बांध परियोजना के कार्यान्वयन को गति प्रदान करने के लिये जरूरी संशोधनों के साथ अंतरराज्यीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करवाने का भी अनुरोध किया।

देहरादून में यमुना नदी पर स्थित लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि परियोजना निर्माण के लिए सभी वांछित स्वीकृतियां प्राप्त हैं तथा वित्तीय सहायता के लिए सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति से स्वीकृति एवं केन्द्रीय अनुदान प्राप्त होते ही इस राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा सकता है। उन्होंने केद्रीय मंत्री से लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के लिये शीघ्र वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के कुम्भ क्षेत्र की ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री से इसके अनुरूप ही भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किसी योजना के अंतर्गत हल्द्वानी की ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत कराए जाने का आग्रह किया।

वे केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिले। इस दौरान धामी ने उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को अधिक सुगम बनाने पर चर्चा की। साथ ही राज्य के पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू किये जाने संबंधी निविदा पर गंभीरता से विचार कर उसे आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पूर्व में लिये गये सैद्धांतिक निर्णयों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत पूर्व स्वीकृत मार्ग को पॉइन्ट टू पॉइन्ट करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी थी। साथ ही उत्तराखंड राज्य में संचालित की जाने वाली हैलीकॉप्टर सेवा के लिये सिंगल इंजन हैलीकॉप्टर की अनुमन्यता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया था।

Related Articles

Back to top button