व्यापार

3,020mAh की बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ भारत में आ गया धांसू स्मार्टफोन

नई दिल्ली। आईटेल ए26 ( itel A26) को भारत में पेश कर दिया गया है। स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। नया आईटेल ए26 5.7-इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 (गो एडिशन) चलाता है और फेस अनलॉक फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- डीप ब्लू, ग्रेडिएंट ग्रीन और लाइट पर्पल में उतारा है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से।

Itel A26 price in India

आईटेल ए26 के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 5,999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी। स्मार्टफोन डीप ब्लू, ग्रेजुएशन ग्रीन और लाइट पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसे वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ भी पेश किया गया है, जो खरीद के 100 दिनों तक वैध है।

Itel A26 specifications

डुअल-सिम (नैनो) आईटेल ए26 एंड्रॉइड 10 (गो एडिशन) पर काम करता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720×1,520 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसे एक अनाम 1.4GHz चिपसेट मिलता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 5-मेगापिक्सल का AI सेंसर और एक VGA सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।

इसमें 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, 4G ViLTE, 3G और 2G नेटवर्क शामिल हैं। आईटेल ए26 में 3,020 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 148×72.3×9.9mm है।

Related Articles

Back to top button