अद्धयात्मजीवनशैली

दीपावली से पहले आने वाला है धनतेरस, धन के देवता को कैसे करें प्रसन्न

ज्योतिष : धनतेरस के दिन ऐसा माना जाता है कि हमें सबसे पहले भगवान धन्वंतरि की पूजा और फिर बाद में भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इससे आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। तो आइए अब जानते हैं कि किस प्रकार से हम धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करके अपने घर में धन-धान्य की वर्षा कर सकते हैं। बाकी सभी पूजा विधि की तरह यह पूजा भी आपको अपने घर में साफ सुथरी जगह पर या फिर घर के मंदिर के पास की जगह को साफ करके ही करनी चाहिए।

मुम्बई पुलिस की हिरासत में पत्रकार अर्नब गोस्वामी, पुलिस पर दुव्र्यहार का आरोप

— सबसे पहले घर में पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पूजा की दिशा निर्धारित करें
— अगर आप अपने घर के मंदिर में हो तो मंदिर के पास की पूर्व दिशा को चुने
— जहां पर आप पूजा करने जा रहे हो उस जगह को एकदम साफ कर दें

— सफाई के बाद गंगाजल से पूरी जगह को पवित्र करें
— रोली का हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व है। रोली से आप फिर स्वास्तिक बनाएं
— मिट्टी के दीए में दीप प्रज्वलित करें
— प्रसाद के रूप में मीठे या फल का भोग लगाएं
— फिर भगवान कुबेर का ध्यान करके इस मंत्र का जाप करें
ॐ धन्वंतरि नमः
— घर में सब को प्रसाद बांटे और सब के लिए मंगल कामना करें।

Karwa Chauth 2020 जानें कब निकलेगा करवा चौथ का चांद, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Related Articles

Back to top button