मनोरंजन

बिना तलाक दिए हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे धर्मेंद, शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़

मुंबई : कहते हैं कि मोहब्बत वह खूबसूरत बला है, जिसे पाने के लिए इंसान हर हदों को पार कर देता है। महबूब के लिए आशिक अपनी जान की बाजी तक लगा देने के लिए तैयार हो जाता है। हालांकि, किताबों और फिल्मों (Films) में जब यह डायलॉग पढ़ने और सुनने को मिलते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन दर्शक जल्द ही वास्तविकता के धरातल पर भी उतर जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही प्रेमकहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से तो कम नहीं है, लेकिन इससे प्यार करने वालों को प्रेरणा जरूर मिलेगी। बी-टाउन में जब भी प्यार की चर्चा की जाती है तो मशहूर जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी का जिक्र जरूर किया जाता है। शादीशुदा धर्मेंद्र के लिए हेमा को अपना बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। वही, हेमा को भी धर्मेंद्र का प्यार पाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ थी। दोनों ने पहली बार साथ में इस फिल्म में काम किया था। दोनों की कलाकार इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। हेमा को पता था कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता हैं। इसलिए वह अभिनेता को शुरू में काफी इग्नोर करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे खुद अभिनेत्री धर्मेंद्र के प्यार में गिर गईं। हालांकि, कहा जाता है कि हेमा के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माता-पिता के दवाब में आकर अभिनेत्री ने जितेंद्र से शादी करने के लिए हामी भर दी थी, लेकिन धर्मेंद्र को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ थी। दोनों ने पहली बार साथ में इस फिल्म में काम किया था। दोनों की कलाकार इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। हेमा को पता था कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता हैं। इसलिए वह अभिनेता को शुरू में काफी इग्नोर करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे खुद अभिनेत्री धर्मेंद्र के प्यार में गिर गईं। हालांकि, कहा जाता है कि हेमा के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माता-पिता के दबाव में आकर अभिनेत्री ने जितेंद्र से शादी करने के लिए हामी भर दी थी, लेकिन धर्मेंद्र को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था।

बता दें कि धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी। इसलिए कानूनी तौर पर वह हेमा मालिनी से शादी नहीं कर सकते थे। ऐसे में कहा जाता है कि धर्मेंद्र और हेमा ने दोनों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और शादी कर ली थी। दोनों सितारों ने साल 1980 में शादी रचाई और फिर उनका प्यार मुकम्मल हुआ था.

Related Articles

Back to top button