बिना शोर-शराबे के हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार, PM मोदी ने बताया एक युग का अंत

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है और मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया. 6 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया और फैंस का मनोरंजन किया. एक्टर पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज जुहू स्थित घर पर ही चल रहा था.
सोमवार के दिन सनी विला में एंबुलेंस आई जिसके बाद पवन हंस के विले पार्ले में एक्टर के शव को ले जाया गया जहां परिवार के मौजूदगी में एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया. प्रक्रिया के दौरान परिवार ने चुप्पी साधी रही और कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर का अंतिम संस्कार हुआ बाद में धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन और आमिर खान समेत बॉलीवुड के दिग्गज स्टार विले पार्ले के श्मसान घाट पहुंचते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक युग के अंत का संकेत कहा है.
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र का इलाज उनके जुहू स्थित घर पर ही चल रहा था. इस बीच सोमवार दोपहर उनके बंगले ‘सनी विला’ में अचानक से गतिविधियां तेज हो गईं, जिससे इलाके में हलचल मच गई. सूत्रों ने टीवी9 को दी जानकारी के मुताबिक, उनके घर के परिसर के अंदर एक एंबुलेंस को प्रवेश करते देखा गया था, जिसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बंगले के बाहर बैरिकेडिंग करनी शुरू कर दी थी.
पुलिस बल के अलावा, लगभग 50 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की टीम भी मौके पर मौजूद थी. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया तक देओल परिवार की तरफ से धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि नहीं की गई और बाद में ये दुखद जानकारी फैंस के साथ साझा की गई.
धर्मेंद्र के निधन की खबर सुन पूरा बॉलीवुड श्मसान घाट में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा. शुरू में अमिताभ बच्चन और आमिर खान अंतिम संस्कार में पहुंचे. इसी बीच करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद से एक के बाद एक कर कई सारे कलाकार विले पार्ले में पहुंचने लगे. गौरी खान, सलमान खान, राजकुमार संतोषी, सलीम खान, संजय दत्त और अनिल शर्मा जैसे कलाकार भी इस दौरान अंतिम संस्कार में पहुंचते नजर आए.
इससे पहले एक्टर के निधन की फर्जी खबर सामने आई थी जिसके बाद ईशा देओल और हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी और उनकी रिकवरी का अपडेट दिया था. लेकिन अब एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि हो गई है और बॉलीवुड के हीमैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
एक्टर के करियर की तरफ रुख करें तो उन्होंने साल 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे रोमांटिक और एक्शन फिल्में करने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कुछ समय में ही अपनी दमदार पर्सनालिटी और आवाज के बलबूते पर इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम पर्सन की छवि हासिल कर ली थी. फिर एक बार अभिनय का जो सिलसिला शुरू हुआ तो वो अंतिम सांस तक नहीं थमा, 65 साल के करियर में उन्होंने 65 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.



